सम्मान समारोह के साथ वार्षिकोत्सव मनाया





सम्मान समारोह के साथ वार्षिकोत्सव मनाया 

जोबनेर(निस):-कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबेरवालों की ढाणी जोबनेर के वार्षिकोत्सव में भामाशाह सम्मान व पूर्व विद्यार्थी परिषद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चिरंजीलाल बागड़ी ने की। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच ममता कुमावत सामजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद नागा,उप सरपंच राम दयाल कुमावत , वार्ड पंच रूपनारायण कुमावत, समाज सेवी कमलेश कुमावत, अर्पण संस्थान प्रदेशअद्यक्ष धर्मेंद्र गौड़, वार्ड पंच प्रतिनिधि कैलाश कुमावत, वार्ड पंच जीवन बाबा जाट,वार्ड पंच ममता कुमावत,आंची देवी कुमावत सीता देवी, सोनी देवी, भंवरलाल सांवरिया राजेंद्र कुमार वर्मा ,एस एम सी अद्यक्ष रामनारायण कुमावत, ,समाजसेवी नारायण कुमावत, बुद्धिप्रकाश कुमावत,स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय डायरेक्टर संतोष कुमावत, आसपास के विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।
स्थानीय विद्यार्थियों ने राजस्थानी गुजराती हरियाणवी गानों पर बड़ी ही मनमोहन  प्रस्तुति दी।, संतोष शर्मा निदेशक स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय ने बच्चों को पढ़कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में हंड्रेड परसेंट परीक्षा परिणाम दे रहे शिक्षकों व कक्षा 10 व 12वी में टॉपर छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया साथ ही विद्यालय विकास में सहयोग देने पर भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नागा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समापन पर प्रधानाचार्य चिरंजीलाल बागड़ी ने सभी अतिथियों भामाशाह है पूर्व विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया।।इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सहित आसपास के महिलाओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।मंच संचालन विनोद वर्मा रलावता ने किया।
और नया पुराने