जिला कलक्टर ने शांति मार्च की तैयारियों के संबंध में ली बैठक



जिला कलक्टर ने शांति मार्च की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

जालोर  जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राज्य के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार 12 मार्च को दांडी मार्च दिवस पर शान्ति मार्च के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  बैठक में जिला कलक्टर गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वीं जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 12 मार्च, 2021 से 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में आयोजित होने वाले ''आजादी का अमृत महोत्सव'' के अन्तर्गत जिला स्तर, उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आमजन की सहयोग से एवं कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए इस बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां दी गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि 12 मार्च को नगर परिषद प्रांगण जालोर से शांति मार्च अस्पताल चौराहा, हरिदेव जोशी सर्किल से होते हुए वन-वे रोड होकर कलेक्ट्रेट में पूर्ण होगा जिसमें गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक, एनसीसी, स्काउट, छात्र-छात्राएं आदि की सहभागिता रहेगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक रोहिसवाल, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. बंशीलाल दर्जी, एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
और नया पुराने