सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर आईआरएडी प्रशिक्षण सम्पन्न
जालोर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग का आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) मोबाइल एप्प का प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ । जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआरएडी प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जिले के परिवहन विभाग-जालोर, भीनमाल एवं सांचोर के अधिकारियों-कार्मिकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा दुर्घटना स्थल की वस्तुस्थिति के संबंध में त्वरित जानकारी भेजने के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) और ऑनलाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस डेटाबेस द्वारा यह जानकारी प्राप्त होगी कि दुर्घटना स्थलों पर त्वरित राहत एवं दुर्घटना में कमी लाने के लिए क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर निक द्वारा परिवहन विभाग के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास के आईडिया पर बनाया गया है। इस संबंध में जालोर पुलिस विभाग के अधिकारियों को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर अक्षय शर्मा, खुशाल बोराणा, अभिषेक व्यास एवं परिवहन विभाग के अनीता पंवार, जितेन्द्र बहादुर, विजेंद्र सिंह, चम्पालाल, गौतम कुमार आदि अधिकारी- कार्मिक उपस्थित रहे ।
Tags
jalore