अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्रोली को पुलिस ने किया जब्त
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत पलासिया व रसियावास जवाई नदी से सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की धज्जियां उड़ाते बजरी खनन कर बजरी परिवहन करते बजरी माफियों को मंगलवार सुबह दो ट्रैक्टर ट्रोली को पुलिस ने जब्त किया।कांस्टेबल भागिरथ विश्नोई के बताया की धरपकड़ अभियान के तहत बजरी खनन व परिवहन अभियान के तहत पुलिस चौकी उम्मेदपुर के अन्तर्गत पलासिया व रसियावास में जवाई नदी से बजरी खनन कर बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर -ट्रोली को उम्मेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोहर लाल मीना के नेतृत्व में जब्त कर दोनो ट्रेक्टर ट्रोली को उम्मेदपुर पुलिस चौकी परिसर में रखवाया गया और अग्रिम कार्रवाही हेतु सुचना खनन विभाग को दी ।
Tags
ummedpur