पानी कि किल्लत से बेजुबान प्राणीयो कि हालात नाजुक




एक आईना भारत
पानी कि किल्लत से बेजुबान प्राणीयो कि हालात नाजुक

 बालेसर 

लोहावट विधानसभा क्षेत्र के कुशलावा गांव के रामदेव नगर में बनी जलदाय विभाग कि जीलरआर टंकी एक साल से सुखी पङी है 
युवा कार्यरता समाज सेवी  ओम बन्ना टाईगर फोर्स चनण सिंह जी कुशलावा ने बताया कि टंकी के आसपास 80ढाणिया होने के बावजूद पीने की पानी की टंकी पर आवारा पशुओं व वन्य जीवों कि हालात बहुत भयंकर बनीं हुई जिसको लेकर कई बार प्रशासन अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकलने पर ग्रामीणों भारी आक्रोष है इस मौके पर विजय सिंह हुकुम सिंह   हिम्मत सिंह चतर सिंह मौजूद रहे
और नया पुराने