*ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत*





*ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में  एक युवक की मौत*

एक आईना भारत।
 संवाददाता राकेश प्रजापत



*पांचौड़ी* कस्बे के  रावो की ढाणी के पास ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही  मौत हो गई। इस दौरन सुचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की मदद से घायलो को पांचौड़ी अस्पताल लाया गया जिसमें  डाक्टर ने किया मृत घोषित कर दिया । जिसका शव पांचौड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया। मृतक की पहचान पांचौड़ी निवासी जेठाराम पुत्र भंवरलाल गोदारा उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई इस मौके पर पांचौड़ी थानाधिकारी मोहम्मद निसार भी पहुंचे। इस दौरान पांचौड़ी पंचायत समिति प्रतिनिधि जोधसिंह राठौड़ घेवरराम बिडियासर, मोहनराम बिश्नोई, मदनलाल मेघवाल, किशनसिंह चावड़ा, प्रकाश दहिया,व हरिराम लोल आदि ने घायल युवक की मदद की।
और नया पुराने