राजस्थानी भाषा को राजभाषा घोषित करने के लिए की चर्चा





राजस्थानी भाषा को राजभाषा घोषित  करने के लिए की चर्चा 

एक आईना भारत 
आहोर 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव पुखराज पाराशर से प्रदेश कार्यालय जयपुर में जोधपुर संभाग उपाध्यक्ष कानाराम सिंघल ने मुलाकात करते हुए राजस्थानी भाषा को राजभाषा घोषित करने के सम्बन्ध में चर्चा की।
सिंघल ने बताया कि राजस्थानी भाषा,राजस्थान प्रदेशवासियों की मातृभाषा है इसका संवर्धन एवं संरक्षण करना हमारा दायित्व है हमारी भाषा स्वतंत्रता के बाद पराई हो गई थी।जिससे की हमारी संस्कृति व पहचान नष्ट होती जा रही है। कोई भी राज्य अपने राज्य की राजभाषा का दर्जा दे सकता है।
 इस दौरान सुष्मिता गर्ग प्रदेश सचिव NSUI, महावीर आर्य,श्रवण गर्ग,गोपाल मेघवाल,जितेंन्द्र कारलु,समेत कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने