जोधपुर की लॉयन महिला क्रिकेट टीम मणिकर्णिका रही उपविजेता
लॉयन क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233ई 2 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 उदयपुर के फील्ड क्लब में खेला गया
कैप्टन प्रियंका सिंह चौहान ने बताया कि उदयपुर व जोधपुर की महिला क्रिकेट टीम के बीच में क्रिकेट खेला गया जिसमें जोधपुर की टीम उपविजेता रहे । समारोह के बतौर मुख्य अतिथि उदयपुर राजघराने की बहु डॉक्टर मधुलता थे । डॉक्टर मधुलता ने सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया।
मधुलता व फर्स्ट लायन लेडी लता भंडारी प्रांत पाल संजय भंडारी द्वारा पूरी टीम व कैप्टन प्रियंका सिंह चौहान को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व मेडल से नवाजा गया उदयपुर आयोजन समिति के पूर्व प्रांत पाल अरविंद चतुर् द्वारा 2100 रुपए की राशि प्रदान की गई ।
कप्तान प्रियंका सिंह चौहान को इंटरनेशन प्रेसिडेंट की पिन पीएमजे एफ लायन डॉ वीके लाडिया द्वारा प्रदान की गई,
संभागीय अध्यक्ष लॉयन अरुणा चौधरी ने प्रांत पाल एमजीएफ लॉयन संजय भंडारी,उप प्रांत पाल लायन सुधीर गोयल, पूर्व प्रांत पाल लायन डी एस चौधरी, सलाहकार लायन आरके ओझा, कैबिनेट सेक्रेटरी श्याम नागोरी, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन जितेंद्र सिसोदिया, आयोजन समिति के अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर, सभी पूर्व प्रांत पाल व प्रांतीय कैबिनेट के सदस्यों के अथक प्रयासों से शानदार कार्यक्रम आयोजित पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
खिलाड़ियों के नाम कैप्टन प्रियंका सिंह चौहान ,वाइस कैप्टन सरोज श्रीवास्तव, मैनेजर सरिता सुराणा, मैनेजर नीतू विधानी, नीता जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुसुम लता परिहार , देविका जयाणी दुर्गा चौधरी, कुसुम लता राठौड़, संतोष चौधरी, अरुणा पटेल ,पल्लवी चौधरी, जया सोलंकी, रोमा चौधरी, पूजा गिरिया ने भाग लिया ।
Tags
Jodhpur