मनोहर अपहरण मामला
जोधपुर रेंज आईजी नवज्योत गोगोई पहुंचे पाली, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आला अधिकारियों की ली बैठक
नेतरा मनोहर अपहरण केस को लेकर की चर्चा
एक आईना भारत
खरोकडा / मंगलवार को जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योत गोगोई जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आला अधिकारियों के साथ मनोहर अपहरण केस को लेकर बैठक की। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूर रहे। बैठक में मनोहर अपहरण केस पर चर्चा करने के बाद नवज्योत गोगोई मिडिया से रुबरु हुए जिसमे उनसे पूछा गया कि मनोहर राजपुरोहित का अपहरण हुए चार वर्ष से ज्यादा समय हो गया पर पुलिस ये तक पता नहीं लगा पाई है कि वो जिंदा हैं या उसके साथ क्या हुआ है इस पर उन्होने बताया कि मै जयपुर से आया हूँ हमें पीएसए से निर्देश मिले हैं हां ये बात सही है कि मनोहर अपहरण को चार साल से ज्यादा हो गया है 23 नवबंर 2016 से गायब है हम दुबारा कोशिश करेंगे। सभी टीम सदस्य मिलकर दुबारा सही से जांच करके हम नतीजे पर जरुर पहुंचेगे। उन्होने आश्वासन दिया कि मनोहर अपहरण केस का खुलासा जल्द ही करेंगे।
क्या है मनोहर अपहरण मामला
पाली जिले के नेतरा गांव का रहना वाला मनोहर अपहरण 23 नवंबर 2016 को हुआ था। मनोहर सुबह 6 बजे फालना कोचिंग क्लासेस में पढने गया था। स्कूल से पढाई करके 11.30 बजे वापस निकला था कि उसका बीच रास्ते में ही अपहरण हो जाता है उसके बाद नजदीक के फालना थाने में एफ आई आर 152 दर्ज करवाई जाती हैं इस मामले को सर्वप्रथम उप अधीक्षक सुमेरपुर के नेतृत्व में जांच शुरु करते हैं अपहरणकर्ता ने 25 लाख की फिरौती की मांग भी करते हैं फिरौती को लेकर मौके पर पहुंचा भी जाता था। उसके बाद भी अपहरणकर्ता पुलिस और परिवार वालो को घूमराह करता रहता था आखिर में राजपुरोहित समाज व जनप्रतिनिधियों के दबाब के कारण जांच सीआईडी को सौंपी जाती है आज भी पुलिस के हाथ खाली है
Tags
khrokada