नामदेव युवा परिषद की बैठक आयोजित




नामदेव युवा परिषद की बैठक आयोजित 
एक आईना भारत

आहोर, 
नामदेव युवा परिषद की बैठक आहोर में नामदेव छिपा समाज छात्रावास में रखी गई, जिसमें बैठक जिला अध्यक्ष  खीमराज नामदेव की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में आहोर तहसील स्तरीय कार्यकारिणी की रूपरेखा तैयार की गई एवं आगामी नामदेव छिपा समाज के कार्यक्रम आयोजनों पर चर्चा की गई। जिसमें, नामदेव युवाओं को संगठन रूप प्रदान कर सामाजिक एकता को परिपूर्ण करना है बैठक में समस्त  कार्यकर्ताओं ने हर ब्लाक अनुसार कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव लिया गया,साथ ही जिला स्तरीय सदस्यों ने नामदेव युवा परिषद को मजबूत रूप देने का आह्वान किया गया, बैठक में जिला अध्यक्ष खीमराज नामदेव, उपाध्यक्ष धनराज नामा, मनोज परमार उम्मीदपुर, बाबूलाल आहोर, भेरूलाल छिपा सुरेश चौहान महेंद्र परमार, मनीष छिपा मौजूद रहे।
और नया पुराने