5 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर व्याख्याताओं ने बाँटे पिले चावल



5 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर व्याख्याताओं ने बाँटे पिले चावल

जोबनेर

जोबनेर(निस):-प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात की फाइल को कैबिनेट मीटिंग से पहले डेफर करने से प्रदेशभर के व्याख्याताओं में भारी आक्रोश है। सरकार के इस फैसले से नाराज राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) ने 5 मार्च को जयपुर कूच व विधानसभा घेराव का निर्णय किया है। संगठन के आह्वान पर विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए आज सांभर ब्लॉक के व्याख्याताओं की बैठक का आयोजन जोबनेर में अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री डॉ. बी.एल.भहड़ा की अध्यक्षता में हुवा। जिसमे विधानसभा घेराव को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में डॉ.रामकुमार सिराधना, माखन लाल डाबरिया, राजेन्द्र सिंह यादव, ताराचंद बाना, प्रह्लाद सिंह मोरवाडिया, अमीलाल चौधरी, हेमराज चौधरी, रामरूप शर्मा, अरुण जैन, अशोक नारेड़ा, वाशुदेव, जितेंद्र कांसोटिया, पुष्पा दुडिया सहित अनेक अनेक व्याख्याताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद व्याख्याताओं को पीले चावल बाँटकर विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की गई। डॉ. भहड़ा ने बताया कि प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात की माँग को लेकर रेसला 1 मार्च से जयपुर मे धरना दे रहा है और अब 5 मार्च को विधानसभा घेराव किया जायेगा। 5 मार्च को प्रदेश के सभी 54 हजार व्याख्याता सामुहिक अवकाश पर रहकर विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। इसके बाद भी सरकार नही मानी तो आमरण अनसन किया जायेगा।
और नया पुराने