डोडियाली में उपचुनाव में निर्विरोध बना उपसंरपच
एक आईना।उम्मेदपुर
आहोर पचायत समिति के डोडियाली ग्रामपंचायत में बुधवार को उपसंरपच के उपचुनाव हुए जिसमें संरपच व सभी वार्ड पंचो ने सर्वसमिति से मालाराम मीणा हरियाली को निर्विरोध चुना ।निर्विरोध निर्वाचित उपसंरपच का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधी विक्रमसिह पचानवा,संरपच बलाराम देवासी हरियाली,हमीरसिह पचानवा ,लाखारामदेवासी डोडियाली सहित कई ग्रामीण मौजुद थे।
Tags
ahore