आवलोज गांव में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन
जालौर जालौर जिला कामधेनु सेना अध्यक्ष रणवीर सेन ने अपने जन्म दिवस पर एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आवलोज में आयोजन किया। जिसमें नागौर कामधेनु सेना संगठन के राष्ट्रीय सचिव अचल सिंह राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया और एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद रहे। जिसमें मीठा लाल सेन फालना ने मंच संचालक करते हुए कार्यक्रम कि शुरूआत की । उसके बाद सुखदेव सेन जालौर ने गणपति की वंदना की उसके बाद गुरु महिमा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । जिसमें नरसिंह राजपुरोहित अजीत ने वर्तमान में हो रही गौ माता की परेशानियों के बारे में वर्णन किया और लोगों को गौ माता की विशेष सेवा करनी का आग्रह किया । अंकुश गहलोत आहोर ने माता रानी भटियाणी का वर्णन किया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नीता नायक सिरोही ने माताजी के भजन गाए राजू सेन बम्बोर जोधपुर ने देसी भजनों का गाए । ज्योति सेन जोधपुर में अपनी मधुर वाणी से लोगो को लुभाया , सुरेश बाला , भवानी सिंह राजपुरोहित कोलु , मुकेश सेन जोधपुर , विक्रम सिंह राजपुरोहित देसू ,सिंगर महिपाल सिंह देवड़ा थलूण्डा आदि कई कलाकार मौजूद रहे साथ ही डांसर के रूप में चंपालाल सेन ने अपनी नृत्य कला प्रस्तुत की साथ ही रणवीर सेन ने एक नई दिशा गांव के अंदर शुरुआत की जिसमें रणवीर सेन ने बताया की वह कई वर्षों से गौ सेवा कर रहा है वर्तमान में रणवीर सेन कामधेनु सेना से जुड़ा हुआ है जो बीमार आवारा गौ माताओं की सेवाएं करती हैं रणवीर सेन ने बताया कि वह अपना जन्मदिन गौ माता की प्रति लोगों को जागरूक कर सके इसलिए इस भजन संध्या का आयोजन किया। रणवीर सेन ने बताया कि जो भी कलाकार आज यहां पर मौजूद है वह सभी गौ माता के लिए अपनी हाजरी देने के लिए आए हैं। कार्यक्रम के बीच में गौ माता के नाम की एक झोली पूरे पंडाल में घुमाई जिसमें लोगों ने अपनी इच्छा शक्ति से दान दिया उसके बाद बाहर से पधारे कलाकारों का स्वागत माला और भगवा चादर के साथ किया उसी के साथ रिपोर्टर विजय सिंह राव और भामाशाहों का भी स्वागत किया जिसमें रणवीर सेन ने बताया कि रमेश सिंह s/o नारायण सिंह राजपुरोहित ने आज की भजन संध्या के अंदर प्रसादी की व्यवस्था की है और रमेश सिंह ने गौ माता की झोली के अंदर 5100 रुपए दान किये वही आवलोज सरपंच प्रत्याशी नटवर सिंह s/o भंवर सिंह बालावत मौजूद रहे और ग्रामीण भी मौजूद रहे
Tags
jalore