रामसिंह राडबर ने संघर्ष समिति के साथ मिलकर की सीएम से मुलाकात
एक आईना भारत
नेतरा प्रकरण में सीबीआई की जांच की अनुशंसा करवाने पर सीएम का जताया आभार
जयपुर बहुचर्चित मनोहर राजपुरोहित नेतरा प्रकरण की जांच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 20 मार्च को सीबीआई को अनुशंसा की गई जिसके लिए अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहां कि अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति की जायज मांग थी जिस पर राजस्थान सरकार ने तुरंत निर्णय लिया हैं भविष्य में भी कभी भी राजपुरोहित समाज याद करेगा सरकार हमेशा तत्पर रहेगी सीएम ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के संयोजक रामसिंह राडबर ने कहा कि सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सीबीआई जांच की अनुशंसा की है जिसके लिए समस्त राजपुरोहित समाज आपका आभारी है इस अवसर पर केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा महंत निर्मल दास सिवाना प्रधान मुकंद सिंह पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित महावीर सिंह सुकरलाई रोहट प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित रघु सेना प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह हियादेसर देवकिशन राजपुरोहित अभिमन्यु सिंह अगवरी नरपत सिंह नेतरा हनुमान सिंह खाराबेरा ईश्वर पुरोहित तिंवरी बाबू सिंह वायद भैरू सिंह सोनाणा सहित समाज बंधु उपस्थित रहे गणमान्य लोगों ने सीएम का आभार जताते हुए उन्हें खेतेश्वर दाता की तस्वीर प्रशस्ति पत्र साफा और माला पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया
Tags
sumerpur