आमजन की सुरक्षा को देखते हुए कामधेनु सेना
द्वारा खींवसर पुलिस थाने को किये बेरिकेट्स भेंट
खींवसर पुलिस थानाधिकारी ने कामधेनु सेना का किया आभार प्रकट
एक आइना भारत /नागौर
खींवसर ! कामधेनु सेना द्वारा जनहितार्थ मिशन के तहतआमजन की सुरक्षा हेतु खींवसर पुलिस थाने में किये बेरिकेट्स भेंट
नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग होने के साथ यहां खींवसर फोर्ट होने से टूरिस्टों का आवागमन भी ज्यादा बना रहता है, टूरिस्टों व आमजन की सुरक्षा के लिए कामधेनु सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन ने खिवसर पुलिस थानाधिकारी जसवंतदेव के सानिध्य में दो बरिकेटस भेंट किये गये
इस दौरान खिवसर पुलिस प्रशासन ने जनहितार्थ कार्य को देखते हुए कामधेनु सेना संगठन का आभार व्यक्त
इस मौके पर खींवसर पुलिस कांस्टेबल डूंगरराम दौतड़, रामरतन मेघवाल, महेन्द्र सेन , महिपाल कंकड़ावा डॉ युधिष्ठर सेन, रामकुमार ईनाणिया सुरेश जाट , अनिल सेन उपस्थित रहे ।
Tags
nagour