आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण मेले का आयोजन हुआ

आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण मेले का आयोजन हुआ

एक आईना भारत


चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के सेक्टर कादेड़ा परियोजना चाकसू आंगनवाड़ी केंद्र तामडिया द्वितीय पर तामडिया पंचायत व टूमली का बास की पंचायत ने मिलकर पोषण मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजक महिला एवं बाल विकास विभाग का पोषण पखवाड़े तहत किया जा रहा है इसमें पोषण की पूर्ण जानकारी बताते हुए व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि कन्हैयालाल शर्मा, मुकेश चौधरी तामडिया, महिला पर्यवेक्षक रचना पारीक एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा सहयोगिनियों उपस्थित रही।
और नया पुराने