सुने मकान से सोने चांदी के आभूषण चुराए,मारवाड़ पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के बिठौड़ा गांव में गत 28 फरवरी को एक सुने मकान से सोने चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया था जिसको लेकर मारवाड़ पुलिस की टीम ने विशेष टीम का गठन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किये गए सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए गए । यहाँ जिले में घटित हो रही चोरी व सम्पति सबन्धी आपराधिक वारदातों की रोकथाम एंव घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देशन में व सोजत सीओ डॉ हेमन्त जांखड़ के निकटतम सुपरविजन में मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरधरसिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस वारदात का खुलासा किया । बताया जा रहा है कि गक्त 28 फरवरी 2021 को बिठौड़ा निवासी दरिया देवी पत्नी बचनाराम चौकीदार ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर बताया कि उनके घर के ताले तोड़ कर उसमें से सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए है जिस पर पुलिस ने मुलजिम की तलाश की जिसमे शक के आधार पर बिठौड़ा निवासी सुरेश पुत्र मलाराम जाती बावरी व हेमाराम पुत्र जालाराम बावरी को पुलिस थाने लाकर गहनता से पुछताज के बाद दोनों ही आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया वही थानाधिकारी गिरधरसिंह ने बताया कि इन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए है व आगे भी पुछताज जारी है जिसके चलते ओर भी मामले खुलने की संभावना जताई जा रही है । इस खुलासे में बिठौड़ा बीट कानिस्टेबल मनमोहन मीणा की विशेष भूमिका रही वही टीम में इनके अलावा थानाधिकारी गिरधरसिंह,हेडकानिस्टेबल राजूराम,कानिस्टेबल सुनील,विक्रम,प्रमोद कुमार का सहयोग रहा ।
Tags
marwarjunction