373 वां निशान चढ़ा बाबा के शिखर पर शुक्रवार को।



373 वां निशान चढ़ा बाबा के शिखर पर शुक्रवार को।



 खाटूश्यामजी | कस्बे में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के 10 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले का शुक्रवार को अंतिम दिन था। और द्वादशी पर वर्षों से निभाई जा रही परंपरा बाबा श्याम के दरबार में निभाई गई। सूरजगढ़ के श्याम भक्तों ने बाबा के शिखर पर 373वां निशान चढ़ाया गया। गौरतलब है कि वैसे तो बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले में लाखों निशान बाबा के अर्पित होते हैं लेकिन एक मात्र सूरजगढ़ का ही ऐसा निशान है जो पूरेवर्ष पर्यंत बाबा की शिखर पर लहराता है। यह परंपरा 373 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है। सूरजगढ़ का जत्था ही एक ऐसा जत्था है जो नांचते गाते पैदल ही आता है और बाबा के निशान चढ़ाने के बाद वापस भी पैदल ही जाते है। खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाते हुए सूरजगढ़ का निशान बाबा शिखर पर चढाया गया। पूरे मेले में कानून की  व्यवस्था भी सँभाली।
और नया पुराने