जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में 50 बोतल शराब ले जाते दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार






जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में 50 बोतल शराब ले जाते दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

मारवाड़ जंक्शन:-जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में मुस्तेदी से चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से 50 बोतल शराब बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।यहाँ जीआरपी के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल व अजमेर पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगिता मीणा के निर्देशन में व पुलिस उपधीक्षक ताराचंद बैरवा के सुपरविजन में चलाए जा रहे अवैध एंव मादक प्रदार्थो के रोकथाम व लोकल एंव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थानाधिकारी करणसिंह व उनकी टीम द्वारा हरिद्वार अहमदाबाद मेल में गस्त चैकिंग के दौरान मारवाड़ जंक्शन व सोमेसर के बीच मे एस 7 कोच के 37 व 38 सीट नम्बर वाली कैबिन पर पहुंचे तो सीटों के नीचे बड़े बड़े 4 बैग रखे हुए थे पुछताज व चैक करने पर उसमे से 50 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ उदयपुर जिले के झाड़ोली निवासी आनन्द सिंह(50)पुत्र दीपदान व सिरोही जिले के पेशवा निवासी भरत कुमार गढवी(48)पुत्र शैतानसिंह को शराब की 50 बोतलो के साथ गिरफ्तार किया ।इस मामले में जीआरपी पुलिस की टीम के हेडकानिस्टेबल मांगूसिंह,राजेन्द्र गोदारा,बाबूलाल,पहाड़सिंह ने इस कार्यवाही में योगदान दिया । वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया ।
और नया पुराने