एक आईना भारत
बावता अपने बेटे के जन्म दिन पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया -भास्कर बावता
पलसाना कस्बे के राजपुरा ग्राम पंचायत के बावता की ढाणी गुढा कला में जन्म दिन पर एक पहल रची भास्कर बावता राजपुरा के बेटे राजवीर का जन्म दिन के अवसर पर शेखावाटी क्षेत्र के देश की सेवा देने वाले और मीडिया कर्मचारियों को एव सरकारी कर्मचारी और समाज सेवको का हौसला हौसला बढ़ाने के लिए कारण प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ओर इसके साथ साथ दैनिक आपका आसपास की दूसरी वर्षगांठ के रूप में भी मनाया गया आए हुए सभी मेहमानों का मोमेंटो और प्रशस्ति -पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया भास्कर बावता ने बताया कि जो लोग अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले और मेरे साथी मीडिया कर्मचारि ओर देश की सेवा करने वाले साथियों को मेरे बेटे राजवीर अम्बावता का जन्म दिन पर और आपका आस पास न्यूज चैनल की दूसरी वर्षगांठ पर प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया जिनसे अच्छे कार्य करने वाले लोगों का हौसला बड़े और इस दौरान राकेश कुमार कुमावत पत्रकर पलसाना , राजस्थान के स्टेट फोल्क डांस चेम्पियन भाई-बहन श्रीराम कुमावत, वन्दना कुमावत ने राजवीर को पौधा भेट किया और उनकी पालन पोषण देखभाल करने की गाइडलाइन दी । इस मौके पर मंच संचालक विक्रम सिंह भाटी श्यामगढ़ , कृष्ण कुमार सैनी, कैलाश जांगिड़, रोहिताश गुर्जर खोरा , सुनील कटारिया, जयराम गुर्जर, प्रकाश चन्द रावत, रामजीलाल गोरसी, रामेश्वर मीणा, प्रभुदयाल, आदि मौजूद रहे।
Tags
palsana