सारथी संस्थान ने बच्चों को चित्रकला व पेंटिग के बारे में जानकारी दी
जयपुर(निस):-जयपुर के सारथी चिल्ड्रेन एजुकेयर सोसायटी मानव सेवार्थ द्वारा कई सालों से लगातार गरीबो व असहायों के लिए कार्य कर रहा है इसी क्रम सारथी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में मालवीय नगर स्थित समर्पण संस्थान की बालिकाओं के लिए आज जवाहर सर्किल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें संस्थान की बालिकाओं को चित्रकला, पेन्टिग, मांडला आर्ट के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इस बारे में ट्रेनिंग भी दी गई इसके अतिरिक्त सारथी सदस्यों द्वारा बालिकाओं के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ साथ अन्य कार्यक्रम जिनमें नृत्य, संगीत, गिटार वादन इत्यादि प्रस्तुत किये गए इस अवसर पर सारथी की ओर से संजीव खानिजो, महिमा बिस्सा, वर्तिका सेठी, द्रूही जयसवाल, साक्षी वष्शिठ, जान्हवी चतुर्वेदी और अमिशा जैन उपस्थित रहे ।
Tags
Jaipur