कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और कुशासन के खिलाफ भाजपा करेगी जन आन्दोलन





कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और कुशासन के खिलाफ भाजपा करेगी जन आन्दोलन 

 जालौर जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और वर्तमान में कुशासन और लचर कानुन व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश द्वारा प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर राज्य कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त के साथ साथ ज्ञापन एवं धरना प्रर्दशन करेगी। इसके तहत जालोर भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशन में जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक पुखराज राजपुरोहित विराणा, प्रकाश मेघवाल मालवाडा़ एवं सह संयोजक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के द्वारा प्रत्येक उपखण्ड कार्यालय पर प्रभारी एवं सह प्रभारीयों के नेतृत्व में भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रर्दशन किया जायेगा साथ में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करेंगे। जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित विराणा ने बताया की राज्य कांग्रेस के शासन में आम जन परेशान है जिससे आये दिन अनहोनी घटनाऐं हो रही है, इसके साथ प्रदेश में विभिन्न समस्या विकराल स्वरूप में खडी़ है जिसमें किसानों की कर्ज माफी, युवाओं की बेरोजगारी, बिजली बिलो में वृद्वि, अवैध वीसीआर, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, गैंग रेप, अनुसूचित जाति अत्याचार, गैंगवार ,झूठी बजट घोषणाऐं, किसानो के साथ धोखा, पेयजल की समस्या, बजरी माफिया, खनन माफीया, अनैतिक शराब नीति, टुटी हुई सड़के, आये दिन चोरीयां आदी है। ऐसी समस्याओं को लेकर भाजपा जालोर प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर विशाल धरना प्रर्दशन कर राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन देगी। जिला महामंत्री प्रकाश मेघवाल ने बताया की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रर्दशन हेतु प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर एक संयोजक एवं दो सहसंयोजक बनायें गये है जिनके निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर धरना प्रर्दशन करेंगे।
और नया पुराने