'केतु कला गांव में ज्वैलर्स व किसान के घर पर फायर करने वाले अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार





'केतु कला गांव में ज्वैलर्स व किसान के घर पर फायर करने वाले अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार
 
बालेसर / जोधपुर

जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ के गांव केतु कला व खेतनगर में दिनांक 19/03/2021 को फायरिंग की वारदात का खुलाशा कर मुख्य 
अभियुक्त भजनलाल पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई निवासी भालू राजवा व मुकेश पुत्र खमुराम जाति निवासी भालु राजवा दस्तयाब किया गया। 

घटना का विवरण -दिनाक 19/03/2021 को खेतनगर में बुधाराम पुत्र हरदासराम जाति विश्नोई निवासी खेतनगर पुलिस थाना शेरगढ़ व केतु कला में मोहनलाल पुत्र श्री भारताराम जाति सोनी निवासी केतु कल्ला थाना शेरगढ के घर मे रात्री 10:30 -11:00 बजे भजनलाल पुत्र मगलाराम निवासी भालु राजवा वगैरा द्वारा जान से मारने की नियत से उनके घर पर फायरिंग कर दहशत पैदा की जिस मुकदमा दर्ज कर अनुसंघान शुरू किया गया उक्त घटना को गम्भीरता को देखते हुए  सुनिल के. पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपर विजन में वृताधिकारी वृत बालेसर श्री राजुराम चौधरी के निर्देशन में घटना का खुलाशा करने व अभियुकतो को शीघ्र गिरफ्तार करन हेतु देवेन्द्रसिह नि.पु थानाधिकारी शेरगढ के नेतृत्व मे अलग अलग टीमो का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा नामजंद मुलजिमानो की तलाश पतारसी केतु कला, खेतनगर, भालू राजवा, सेखाला, केतु मदा. केतु हमा, डेरिया, मेरिया, बालेसर, जोधपुर, महाराष्ट्र आदि हर सम्भावित स्थानों पर तलाश कर नामजद मुख्य अभियुक्त भजनलाल पुत्र मगलाराम जाति विश्नोई निवासी भालु राजवा व मुकेश  खमुराम जाति विश्नोई निवासी भालू राजवा को पुलिस थाना शेरगढ के द्वारा  सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ जारी है तथा शेष मुलजिमानो की तलाश जारी है। 

टीम का विवरण :उक्त फायरिंग की घटना का खुलाशा कर अभियुक्तों को दस्तयाब करने में देवेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी,  कानाराम उनि,  गोपीकिशनसिंह हैड कानि, लोकेश कुमार 
हैड कानि,  राजेन्द्रसिंह हैड कानि,  हेमन्त राजपुरोहित श्रवणलाल कानि,सुरेश कुमार कानि, रमेश कुमार कानि,  महिपाल कानि,  कैलाश कानि, खुमाराम कानि की भूमिका रही है जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
और नया पुराने