तेज अंधड़ चलने से सौर ऊर्जा प्लेटे हुईं क्षतिग्रस्त

तेज अंधड़ चलने से सौर ऊर्जा प्लेटे हुईं क्षतिग्रस्त

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम हिंगोनिया के काश्तकार सुखदेव सिंह राजावत के कुएं पर लगी सौर ऊर्जा प्लांट में लगीं प्लेटे उखड़ कर दूर जाकर गिर गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टला। प्लेटे उखड़ के कारण काश्तकार काफी नुकसान हुआ। वहीं चाकसू के आसपास के कई गांव छान्देल, बड़ोदिया, कवरपुरा, निमोडिया सहित अन्य गांवों में तेज़ अंधड़ व बारिश के चलते लोगों को काफी नुकसान हुआ। कहीं गांव ढाणियों में टिन सेट बिखर गए हैं जिन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है तेज बारिश के साथ आंधी तूफान के कारण किसानों की कटी हुई फसल व खड़ी फसल में काफी नुकसान हुआ। किसानों के चेहरे पर छाई उदासी।
और नया पुराने