शुभ लाभ साफा हाउस शोरूम का भव्य शुभारंभ






एक आईना भारत

शुभ लाभ साफा हाउस शोरूम का भव्य शुभारंभ
   
जोधपुर ग्रामीण  शेरगढ़ हमेशा अच्छी सोच सेवाभावी विचार संघर्ष के साथी विकास कमेटी के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की हेल्प करने वाले ओम बन्ना टाइगर फोर्स के संस्थापक माधु सिंह ऊदट का शेरगढ़ के चाबा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया यह अवसर था शुभ लाभ साफा हाउस शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह का इस कार्यक्रम में पहुंचे उदट का आयोजन कर्ताओं ने वह ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम के बाद चौराहे पर लगी पूनम सिंह जी देवराजोत की मूर्ति पर माला पहनाकर नमन किया इस अवसर पर श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे ! इस अवसर पर फौजी समुंदर सिंह खिरजा भैरू सिंह  डेरिया रावल सिंह इंदा फतेह सिंह राठौड़ राजू सिंह जितेंद्र सिंह गोपालसर देवी सिंह ऊदट भगवान सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में साथी गण मौजूद थें।
और नया पुराने