आरक्षण को लेकर 2अप्रेल को करणी सेना का धरना प्रदर्शन





एक आईना भारत

आरक्षण को लेकर 2अप्रेल को करणी सेना का धरना प्रदर्शन

जोधपुर ग्रामीण  ओसियां आरक्षण आर्थिक आधार पर लेकर जोधपुर मैं धरना प्रदर्शन किया जायेगा आरक्षण आर्थिक आधार पर करवाने की मांग सरकार से करेंगे ऐसी एसटी के खिलाफ आवाज उठाएंगे गजेंद्र सिंह खिची ने बताया कि हम हमारा हक मांगते ना किसी से भीख मांगते आरक्षण से जितनी भी जाती वंचित है वह जोधपुर पधारे 2 अप्रैल सुबह 10 बजे इसको लेकर लोहावट बेल्ट में करणी सेना का कार्यकारणी का गठन किया जा रहा है श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना लोहावट अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खिची जिला महा सचिव जेठूसिंह खिंची  लोहावट सचिव छैलसिंह तंवर  इनके नेतृत्व में बनाया गया सावता सचिव चुतर सिंह सिसोदिया कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बापिणी प.समिति अध्यक्ष रिछपाल सिंह सिसोदिया व सावता अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिसोदिया व महासचिव गणपत सिंह सिसोदिया को पद पर नियुक्त किया गया मैं हमेशा संगठन को मजबूत बनाने के लिए व इस पद की गरिमा बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा सभी कार्यकर्ता व करणी सेना टीम आप सभी का आप सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती है।
और नया पुराने