एक आईना भारत
कच्ची बस्ती में रहने वाले कृष्ण बने व्याख्याता समाज के वरिष्ठ जनों की बधाईयां
जोधपुर ग्रामीण लोहावट जब रूम लाइब्रेरी के रूप में तब्दील हो जाए तब इतने महान शख्स का निर्माण होता है कृष्ण आपने जो सफलता प्राप्त की है वो आपके कठीन परिश्रम का परिणाम है,लेकिन जो आपने जोधपुर शहर की कच्ची बस्ती में रहकर शिक्षा की अलख जगाई वो आपकी विद्वता को दर्शाता है। (काबिल ए तारीफ़ हैं) आपने नर्सिंग से लेकर राजनीति व इतिहास में महारथ हासिल की लेकिन आपका हिंदी से प्रेम कभी कम नहीं हुआ। आज उसी का परिणाम है आपने चार विषय में मास्टर डिग्री व पांच बार NET क्लियर किया। समाज के होनहार, शिक्षामूर्ति, युवाओं को अभिप्रेरित करने वाले महान शख्स कृष्ण कुमार पुत्र चुनाराम मेगवाल ग्राम पंचायत सदरी को राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में हिंदी व्याख्याता के रूप नियुक्ति होने पर भंवरलाल जयपाल सरपंच भेड़, सुनील सरपंच प्रतिनिधि सदरी ,पेम्पाराम व्याख्याता ,बाबूलाल जयपाल व.अ कैलाश व्याख्यता,पुष्पेन्द्र सिंह जोधा, श्रवण कुमार मा दुर्गा छात्रावास, जगदीश जयपाल आदि ने शुभकामनाएं दीं।
Tags
Jodhpur