हरजी ग्रामवासियों ने विधायक राजपुरोहित को सीसी टीवी लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर विधानसभा क्षेत्र के हरजी ग्राम के ग्रामीणों ने उपसरपंच संपतलाल सोमपुरा व व्यापार मंडल के नेतृत्व में गांव में हो रही चोरियों को लेकर कस्बे में सीसी टीवी कैमेरा लगवाने की मांग को लेकर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को सौपा ज्ञापन , इस विषय को संज्ञान में लेकर विधायक राजपुरोहित ने आश्वासन दिया और कहा कि हरजी कस्बे में जल्दी से जल्दी कैमरे लगवा दिए जाएंगे।
इस दौरान ज्ञापन देते वक्त युवा नेता समाजसेवीअमृत घांची, वार्डपंच परबतसिंह, अचलाराम,व्यापार मंडल से दुदाराम पुरोहित, कृष्ण कुमार शर्मा, रमेश पुरोहित, वागाराम देवासी,दिनेश घांची,दीपू सुथार, हीराराम देवासी, अर्जुन देवासी, राहुल व्यास, राजू छिपा, थानाराम,ललित प्रजापत, गोविंद हीरागर, इदाराम सुथार सहित समस्त ग्रामवासी व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
Tags
ummedpur