सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला : अजमेर पुलिस ने पत्रकार गौरव से कि पुछताछ
एक आईना भारत /
खरोकडा / अजमेर के सबसे चर्चीत सवा लाख रूपये कि धोखाधड़ी मामले में मदनगंज पुलिस और अजमेर क्राइम ब्रांच कि टीम ने पत्रकार गौरव से लगभग दो घंटे तक पुछताछ करते हुए गौरव का बयान दर्ज किया सूत्रों के मुताबिक पिडित के साथ शशि पारिक नाम के शख्स ने सवा लाख रूपए कि धोखाधड़ी कि थी और मदनगंज पुलिस ने इस मामले को झूठा बताकर इस मामले कि फाईल बंद कर दी थी लेकिन पिंडित को न्याय दिलवाने के लिए पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने अपने आर्टिकल के जरिए एक मुहिम शूरू कर दी इस मुहिम का असर हुआ कि इस मामले मे अजमेर पुलिस के आईजी ने हस्तक्षेप करते हुए मदनगंज पुलिस को नये सिरे से जांच करने के निर्देश दिए मामले कि गंभीरता को देखते हुए मदनगंज पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई मनीष चरण ने इस मामले को अपने हाथों में लेते हुए इस मामले कि जांच नये शिरे से शूरू कर दी, मदनगंज पुलिस ने पत्रकार गौरव राजपुरोहित से लगभग दो घंटे तक पुछताछ कि और पत्रकार गौरव का बयान दर्ज किया पत्रकार गौरव ने कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा है और पिंडित को न्याय मिलेगा
*हमने पत्रकार गौरव का बयान दर्ज कर लिया है, मामले कि जांच चल रही है, आरोपी जल्दी पुलिस कि गिरफ्त में होंगे - सिनियर पीआई मनीष चरण (मदनगंज पुलिस)*
Tags
khrokada
