कवराडा रामदेव पुलिया व आईपुरा पुलिया का स्वीकृत कार्य शुरू हो- छगनसिंह राजपुरोहित।




कवराडा रामदेव पुलिया व आईपुरा पुलिया का स्वीकृत कार्य शुरू हो- छगनसिंह राजपुरोहित।

एक आईना भारत
आहोर,

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान विधानसभा सचिव के मार्फत सरकार का ध्यानाकर्षित करवाने के लिए विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव सदन में रखा, जिसमें विधायक राजपुरोहित ने विषय में रखा कि आहोर विधानसभा क्षेत्र के कवराडा एवं आईपुरा में स्वीकृत पुलिया नहीं बनने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है उक्त समस्या को मध्य नजर रखते हुए विधानसभा सचिव को प्रस्ताव में लिखा कि आहोर विधान सभा क्षेत्र में 2016 में अतिवृष्टि से उक्त पुलिए क्षतिग्रस्त हुए थे ,जिसमें कवराडा से वलदरा सड़क पर पुलिया की स्वीकृति दिनांक 23.07.2018 को हो चुकी है एवं इसका टेण्डर भी खुल चुका है और इसकी पूर्ण होने की तिथी 22.12.2018 थी । संवेदक द्वारा काम नहीं करने से नवीन स्वीकृति जिसकी स्वीकृति 2.12.2019 एवं पूर्ण होने की तिथी 9.5.2020 थी । और इसी प्रकार दूसरा आईपुरा , वेडिया , बावडी मार्ग पर टूटी हुई पुलिया की स्वीकृति 27.7.2016 को हुई थी और इसकी पूर्ण होन की तिथी 23.9.2018 थी । संवेदक द्वारा काम नहीं करने से नवीन स्वीकृति जिसकी स्वीकृति 2.12 2019 एवं पूर्ण होने की तिथी 10.2.2020 थी । उक्त दोनों कार्य जो आज दिन तक पूरे नहीं हुए है इस मुद्दे को लेकर विधायक राजपुरोहित ने सरकार से अनुरोध किया कि यह जनहितार्थ कार्य अतिआवश्यक है , जो मात्र इसके निर्माण कार्य हेतु 40 लाख रुपये है विभाग द्वारा इन दोनों कार्यों को तुरंत शुरू करवाकर आम जन को लाभ पहुंचाया जावे।
और नया पुराने