एक आईना भारत/बम्बोर
*सत्य भारती स्कूलों में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस*
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूलों के जिला समन्वयक रामकिशोर यादव और क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशानुसार तुलेसर क्लस्टर की उच्च प्राथमिक विद्यालय जाटीभांडु,दासानिया में आज बच्चों ने हर्षोल्लास से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
इसी प्रकार तुलेसर क्लस्टर की प्राथमिक विद्यालय राजगढ़,तुलेसर,सुराणी और जोलियाली में वर्चुअल माध्यम से इस दिवस को मनाया और बच्चों की ओर से पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चे घरेलू हिंसा को रोकने, बाल विवाह, लिंग भेद, बाल और महिला अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों मे शिक्षकों और बच्चों ने महिलाओं को मान सम्मान देने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रण लिया गया। भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाली महिलाओं के देश के लिए किये गये महत्त्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। जिनमें कल्पना चावला, मदर टेरेसा,झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, इंदिरा गांधी,प्रतिभा पाटिल ,मेरी कॉम, इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को याद किया गया।
Sent from vivo smartphone
Tags
bambore