निवारू के मनोज प्रजापत ने स्टैथ लिफ्टिंग मे जीता गोल्ड मेडल





एक आईना भारत
जयपुर कार्यालय

निवारू के मनोज प्रजापत ने स्टैथ लिफ्टिंग मे जीता गोल्ड मेडल

राष्ट्रीय स्टैथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप मैं चयन हुआ


जयपुर - उदयपुर मैं आयोजित हुई 30 वीं राज्यस्तरीय स्टैथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप मै निवारू के मनोज प्रजापत ने स्टैथ लिफ्टिंग मैं गोल्ड  मेडल जीतकर निवारू गाँव का नाम रोशन किया । जानकारी के अनुसार कुम्हारों की ढाणी का भी नाम रोशन किया मनोज प्रजापत ने उदपुर में चल रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मै 355 किलों वजन उठाकर पहला गोल्ड मेडल जीता। ओर मनोज ने राजस्थान टीम में अपनी जगह बनाई । 
मनोज का वेस्ट बंगाल के बिहार में होने जा रही राष्ट्रीय स्टैथ लिफ्टिग चैम्पियनशिप मै राजस्थान टीम में चयन किया गया मनोज ने गोल्ड मेडल जीतने पर कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पवन कुमावत व माता पिता का भी नाम रोशन किया
और नया पुराने