चोरों का बढता खौफ.. बकरियां चुराई
फुलेरा
फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती गांवो में बीते दो दिनों में चोरों का खौफ बढता जा रहा है। रविवार रात्रि डयोढी मे करीबन आधा दर्जन घरों मे चोरों ने मकानों के ताले व खिड़कियाँ तोड कर चोरी का प्रयास किया लेकिन जाग होने पर चोर भाग छूटे। चोरी की बढती गतिविधियों से लोगो मे डर व्याप्त कर दिया है। वही सोमवार रात्रि को सिनोदिया गांव के सारणो की ढाणी में भंवर सारण के घर से बकरी व बकरे को चुरा ले गए। वही सिनोदिया के रामनिवास बल्डवाल की बकरी को बाडे से खोलकर चुरा ले गए। इससे दो दिन पहले भी सरपंच की ढाणी से दो बकरी चुरा ले गए थे। क्षेत्र मे बढती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में भय है लोग रात्रि भर पहरा देने लगे वही पुलिस ने भी अपनी रात्रि गस्त बढ़ा दी है। मूंडवाडा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश ढाका व सुभाष चन्द ने बताया की नियमित रूप से हाईवे व क्षेत्र मे रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलवाया की जल्दी ही सक्रिय चोरों को पकड़ लिया जायेगा साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध लोगो पर नजर रखने की अपील की।
रविवार रात्रि चोरों ने अलग अलग जगहों पर खिड़कियों को काटकर चोरी का प्रयास किया।
Tags
fulera