परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया व डॉक्टर मोनिका बंधे परिणय सूत्र की डोर में प्रेस क्लब प्रथम नावाँ के समस्त मीडियाकर्मियों ने शादी समारोह में पहुँचकर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।



एक आईना भारत

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया व डॉक्टर मोनिका बंधे परिणय सूत्र की डोर में
प्रेस क्लब प्रथम नावाँ के समस्त मीडियाकर्मियों ने  शादी समारोह में पहुँचकर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

कुचामन सिटी/

कुचामन सिटी के निकटवर्ती ग्राम श्रवनपुरा। राजस्थान विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक रामनिवास गावड़िया,श्रवनपुरा व प्रगति नगर सुजानगढ़ निवासी जेठाराम की सुपुत्री डॉक्टर मोनिका सोमवार को जिंदगी भर साथ निभाने को लेकर अपने जीवन की डोर में सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गये।विधायक रामनिवास गावड़िया की बारात 15 मार्च को कुचामन से सुजानगढ़ पहुँची थी।आपको बता दे डॉक्टर मोनिका पैसे से डॉक्टर है।विधायक रामनिवास गावड़िया के घर श्रवनपुरा मे इससे पूर्व 13 मार्च को एक विशाल प्रतिभोज का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे बाड़मेर के कदावर नेता कर्नल सोनाराम चौधरी,लाडनू विधायक मुकेश भाकर,नागौर जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी,मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, नावाँ के पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी,मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भीचर,पिह के सबसे बड़े समाजसेवी सरपंच अमरचंद जाझड़ा,कुचामन,परबतसर,नावाँ,डीडवाना क्षेत्र के कई राजनेता, सरपंचगण,अधिकारीगण, मीडियाकर्मियों ने इस शादी विवाह में शिरकत कर गावड़िया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।शादी समारोह में नावाँ प्रेस क्लब प्रथम  की टीम  ने भी विधायक रामनिवास गावडिया की शादी समारोह मे सरंक्षक दिनेश कड़वा,अध्यक्ष हितेश रारा, सदस्य मनमोहन सैनी,कानाराम प्रजापति ,मुकेश मिश्रा,पुजा कुमावत,अर्जुनराम मुंडोतिया,विशाल कुमावत,मनोज गंगवाल ,गोपाल लाल कुमावत आदि ने शुभकामनाएं दी।
और नया पुराने