साहित्यकार सम्मान समारोह 21 को
पाली।
श्री विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान लेखन समिति एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद पाली के द्वारा विज्ञान, साहित्य में रुचि रखने लेखकों का सम्मान समारोह शहर के नागा बाबा बगेची हाॅल में 21 मार्च रविवार को किया जायेगा। संरक्षक एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा कि साहित्यकारों, लेखकों को प्रोत्साहन देने के लिए ये सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मारवाड़ के साहित्यकारो,ं कवियों, लेखकों को सम्मानित किया जायेगा। सचिव पवन पाण्डेय ने बताया कि सम्मान समारोह में लघुकथा लेखन में वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व न्यायाधीश मुरलीधर वैष्णव जोधपुर, कहानी लेखन में प्रोफेसर डाॅ. हरीदास व्यास जोधपुर, साहित्य सृजनशीलता में सीताराम जोशी पाली, मा.शंकरलाल जोशी पाली, विज्ञान लेखन के लिए दूरदर्शन कार्यक्रम निर्माता वीरेन्द्र परिहार जयपुर, श्रेष्ठ विज्ञान शिक्षक करुणेश कुमार सिंह मैनपुरी, सहित पंडित घेवर सारस्वत जोधपुर, कवि दलपत सिंह राजपुरोहित पाली, गज़लकार प्रमोद श्रीमाली पाली, राजस्थानी कवि लालाराम प्रजापत नाडोल, विजयसिंह माली सादड़ी को श्रीफल, शाॅल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष परमेश्वर जोशी, सुभाष त्रिवेदी, संयोजक जयशंकर त्रिवेदी, रमाकांत मिश्रा, प्रवीण शर्मा, सह संयोजक भूपेन्द्र सिंह खेड़ा, विष्णु सोलंकी, तृप्ति पाण्डेय, अरविंद चतुर्वेदी उपस्थित थे।
Tags
pali