राजस्थान प्रदेश स्तरीय मास्टर्स एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ
जयपुर/
जयपुर(निस):-राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर प्रदेश स्तरीय मास्टर्स एथेलेटिक्स चेम्पियनशिप आयोजित की गई।इस चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि ओलंपियन और अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी थे जिन्होंने सभी विजेताओं को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले एक ही परिवार के सदस्यों ने सात सवर्ण,एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।जिसमें फूल कंवर ने गोला फेंक, तस्तरी फेंक व भाला फेंक तीनों में सवर्ण पदक जीता।सुशील कंवर ने गोला फेंक, तस्तरी फेंक व भाला फेंक तीनों में सवर्ण पदक जीता।उम्मेद सिंह ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल और जेवेलियन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता।नरेन्द्र भूषण सिंह ने भाला फेंक और तस्तरी फेंक में कांस्य पदक प्राप्त किया।
सवर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चैम्पियनशिप जो 28 अप्रेल से 2 मई तक मैसूर (कर्नाटक) में आयोजित की जाएगी उसके लिए चयन किया गया है।
Tags
Jaipur