चाडवास विद्यालय में एसएमसी एसडीएमसी सदस्य बैठक का हुआ आयोजन

चाडवास विद्यालय में एसएमसी एसडीएमसी सदस्य बैठक  का हुआ आयोजन
------------------------
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाडवास में शनिवार को एसएमसी एसडीएमसी बैठक का आयोजन रखा गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य  श्यामा चारण ने की ।

एक आईना भारत /


खरोकडा / बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य चारण ने कोरोनो की मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित करते हुए सत्र 2020-21 के समसा तथा विविध मुद्दों से प्राप्त आय और व्यय का लेखा जोखा एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया।
इसके साथ विद्यालय में रंगाई पुताई तथा चाहरदिवारी की उच्चाई बढ़ाने तथा कोरोनो जागरूकता सावधानी संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई ।
इस अवसर पर विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष  प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ,पंचायत समिति सदस्य  लादूराम सेवदा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश सिंह राजपुरोहित ,बाल किशन सिंह राजपुरोहित ,उप सरपंच  गीता कँवर, अध्यापक सिद्धार्थ सिंह चारण ,राजू राम पटेल ,दिनेश चौधरी , वरिष्ठ सहायक शिवराम प्रजापत इत्यादि मौजूद थे|
और नया पुराने