कई वर्षों से भिमालिया गांव में एक अनोखी होली हो रहा है दहन

कई वर्षों से भिमालिया गांव में एक अनोखी होली हो रहा है दहन 



भीमालिया वासी सदियो से कर रहे अनोखी होलिका का दहन

एक आईना भारत /


खरोकडा / रंगो के पावन त्यौहार होली आपसी प्रेम भाव व भाई सारे के रूप में  मनाए जाने वाला त्यौहार है।
वही भिमालिया गांव में ग्रामीणों द्वारा एक अनोखी होली बनाईं जाती है , जिसमें नीचे खेजड़ी की लकड़ी व उपर की तरफ देशी बबूल की लकड़ी को जोड़ा जाता है, यह  प्रथा कई वर्षो से चली आ रही है,  ग्रामीणों ने बताया कि इस होली की महत्वपूर्ण बात है की मारवाड की सीमा खत्म होकर गोडवाड लगता है इसलिए दो वृक्षों की लकड़ीयो को जोडकर एक होली बनाईं जाती है, गांव में एक ही होली का दहन किया जाता है।
और नया पुराने