एसडीएम शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर की भराई गोद

एसडीएम शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर की भराई गोद 





एसडीएम शर्मा ने बढते कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को सतर्कता बरतने को कहा   


एक आईना भारत /

खरोकडा / महिला एवम बाल विकास विभाग रानी द्वारा शुक्रवार को सांई धाम मंदिर में पोषण मेला, पोषण प्रर्दशनी व रैली का आयोजन रानी उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान एसडीएम शर्मा ने बढते कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन को सतर्कता बरतने को कहा साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  द्वारा कोरोना काल मे वारियर्स के रूप में किये गये कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाहरी व्यक्ति अन्य प्रदेश से आने जाने वालो की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने  और उनका कोरोना टेस्ट अवश्य करवाने के बारे मे कहा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम शर्मा ने पांच गर्भवती महिलाओं की चुनरी ओढ़ाकर गोदभराई रस्म निभाते हुए उनके स्वास्थ जीवन की कामना की। सुपरवाइजर आशा सोलंकी ने कहा की पूर्व में वर्ष में एक बार पोषण सप्ताह मनाया जाता था लेकिन सरकार द्वारा अब वर्ष में दो बार पोषण मेले लगा कर महिलाओं को जानकारी दी जा रही हे  साथ ही राष्ट्रीय पोषण अभियान जानकारी दी । वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं की जानकारी घर- घर तक पहुंचाने का आव्हान किया। इस मोके पर बी के सोनु बहन ने भी महिलाओं को पोषण के बारे मे जानकारियां दी। कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।





पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दीन मोहम्मद, समाजसेवी एनसी मेहता, सुपरवाइजर आशा सोलंकी, नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवम ब्लाक स्तरीय पोषण प्रर्दशनी का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेहंदी,डांस, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे विजेता बालिकाओं को विभाग द्वारा पारितोषिक वितरण किये गये।



यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राबाउमावि प्रधानाचार्य मीनाक्षी बारहठ, साईं धाम चेयरमैन एनसी मेहता ,ब्लाक समन्वयक गणपतसिंह, सुरेंद्रसिंह, पुष्पा भाट, मीना भाट, शमीम अख्तर, लक्ष्मी, अफरोज, घीसाराम चौधरी, शिक्षक अशोक शर्मा, प्रियका, मौसम मीणा समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजुद  रही।
और नया पुराने