बेटी की जीत पर गाँव में बांटी मिठाई

बेटी की जीत पर गाँव में बांटी मिठाई 

एक आईना भारत


कोटखावदा:- कोटखावदा क्षेत्र के ग्राम महारामपुरा( बापूगांव )की  दो बेटियां नाजिया खान, फराह ख़ा ने हनुमानगढ़ में चल रही राजस्थान राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता बालिका वर्ग में जयपुर की टीम की ओर से भाग लिया था जिसमें बालिका वर्ग जयपुर टीम की जीत हुई , बेटीयाँ की टीम जीतने पर गांव में मिठाइयां बांटी ओर खुशी मनाई।  नाजिया खान के दादा मेजर पद से रिटायर सेना अधिकारी मस्जिद खान फराह खान के पिता मुराद खान का कहना है कि बेटियों की जीत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल हो गया। बेटियों की जीत पर गांव से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। ग्राम पंचायत सरपंच पूरा देवी रेगर का कहना है कि राजस्थान राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन जीत कर दोनों बेटियों ने बापूगाँव पंचायत का नाम रोशन किया है। ग्राम पंचायत की ओर से बहुत बहुत बधाई और बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
और नया पुराने