सात दिन पहले बाड़मेर जिले के सिवाना निवासी ड्राइवर का आहोर थाना क्षेत्र से अपहरण होने का मामला सामने आया। सात दिन बीत जाने के बाद भी अपहृत युवक का कोई पता नहीं चला सका। इधर, मामला दर्ज होने के बाद आहोर पुलिस ने युवक को दस्तयाब करने को लेकर कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
परिजनों ने लेन-देन के मामले को लेकर नामजद कुछ युवकों के खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया। 21 मार्च को अपहृत युवक के भाई रमजान खान ने आहोर थाने में 25 मार्च को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई बाड़मेर जिले के सिवाना तहसील के कुसीप निवासी महेंद्र खान पुत्र खमीश खां मुसलमान 21 मार्च को घर से जालोर का कहकर निकला था। उसके बाद गोदन से फोन करके सिवाना एक घंटे में पहुंचने की बात कही। लेकिन नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाशी की तो कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की पता नहीं लगने पर 25 मार्च को पीड़ित के परिजन एसपी के समक्ष पेश हुए एवं उसके बाद आहोर थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपहृत युवक की तलाशी शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
अपह्त युवक के पास कार थी। उसने गोदन से परिजनों को फोन करके एक घंटे में आने की बात कही। काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने सिवाना में तलाशी शुरू की। गांधी चौक सिवाना में महेंद्र खान की गाड़ी दिखी। पुलिस रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि उसमें सेजल जैन व सुरेन्द्र भील थे। परिजनों ने सिवाना चौकी व मोकलसर चौकी को सूचना दी। जिस पर उसका पीछा किया गया तो सायला क्षेत्र के निंबलाना सरहद में दोनों गाड़ी को छाेड़कर फरार हो गए।
कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज
परिजनों ने आहोर पुलिस थाने में कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र खान के साथ उधारी के रुपए का हिसाब-किताब करने को लेकर बादनवाड़ी निवासी आनंदसिंह पुत्र गुमानसिंह के घर गए थे। तब वहां पर अानंदसिंह उसका भाई उत्तमसिंह मिले। महेंद्र खान को साढ़े सात लाख रुपए थोड़े दिनों में चुकाने की बात कही। लेकिन उसके बाद कुछ जने मिलकर बादनवाड़ी से उसका अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चल सका।
युवक पेशे से ड्राइवर, लेनदेन से जुड़ा होने का मामला
परिजनों के अनुसार 40 वर्षीय महेंद्र खान पेशे से ड्राइवर है। सिवाना समेत आसपास के क्षेत्रों में टैक्सी चलाने का कार्य करता है। परिजनों के अनुसार बदमाशों ने महेंद्र खान का लेनदेन को लेकर अपहरण कर लिया। वहीं पीड़ित ने पहले सिवाना में रिपोर्ट दी, जिसके बाद आहोर थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। वहीं खुलासे को लेकर एसपी को भी ज्ञापन देकर गुहार लगाई।
अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की जा रही
रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। अपहृत युवक को दस्तयाब करने को लेकर जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं।
- घेवर सिंह, थानाधिकारी अाहाेर