प्रजापती समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन हुआ




प्रजापती समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन हुआ

जयपुर/

जयपुर(निस):-प्रजापति विकाश सिमिति दादर डूंगर मैं प्रजापति समाज द्वारा प्रथम16 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया जिसकी अध्यक्षता कालूराम किरोड़ीवाल ने की एवम मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं आमेर के पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा, चोमू के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी आमेर विधायक प्रत्यासी प्रशांत शर्मा  एवं प्रतिस्ठा यादव पीसीसी सचिव  ,समिति के मीडिया  प्रभारी जयप्रकाश प्रजापति समाज के भामाशाह द्वारा इस आयोजन का निशुल्क विवाह समेलन रखा गया समिति की ओर से मुख्य वक्ता कजोड़ मल बरमुंडा, किशन रेबढ़िया, भगवान सहाय,  भागीरथ, के द्वरा  की गई । प्रत्येक जोड़े को 1सिंगल बेड ड्रेसिंग टेबल ईस्तुल चौकी सेंटर टेबल यह फर्नीचर दिया गया ,  दो कुर्सी प्लास्टिक की अलमारी छत पंखा फ्रेश छोटा बक्सा  सिलाई मशीन गद्दा रजाई तकिया साल 21 बर्तन काशी का कचोला समेत जेवर सोना का समिति की तरफ  दिया गया सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ पूर्व प्रधान भेरुलाल चोमू आमेर गोपाल खाटूवाल भगवान  , रामदेव , हुकमाराम,सुरेश नानू  धर्मेंद्र समाज के सभी   गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने