एक आईना भारत
पाली सिटी,
जिले भर में कोरोना के साथ हुआ होलिका का दहन
-नौनिहालों को होलिका के फेरे लगावाकर अदा की ढूंढ की रस्म
मार्च पाली सिटी वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच होली के त्योहार का उल्लास घरों के आंगन से सडक़ों तक बिखर गया है। सरकारी बंदिशों के बावजूद पाली शहर समेत पूरे जिले में होली का त्योहार रविवार को पारम्परिक अंदाज में उल्लास के साथ मनाया गया।
पाली शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन कर दूल्हे की तरह सजे नौनिहालों को परिजनों ने होलिका के फेरे लगवाकर ढूंढ की रस्म अदा करवाई। चिंतनीय यह रहा कि फेस मास्क और दो गज की दूरी का पालन किए बगैर लोगों ने रविवार को होलिका की अग्नि से कोरोना के खात्मे की मन्नतें मांगी। होलिका दहन के लिए जुटे लोगों ने होलिका की अग्नि के समक्ष कोरोना के खात्मे की दूरी की मन्नत तो मांगी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की पालना भूल गए। शहर, गांवों व कस्बों में रविवार की शाम लोग ढोल की थाप और थाली की झनकार के बीच होली दहन स्थल पर पहुंचे। जहां लोगों ने रंगोली सजाकर चुनरी उड़ाते हुए होलिका का पूजन किया। इसके बाद होलिका दहन करने के लिए ?होळी मंगलीजै? है के उद्घोष के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर होलिका को अग्नि के हवाले किया।
इस दौरान उत्साही युवाओं ने सांकेतिक तौर पर होलिका की गोद में बैठे प्रहलाद को अग्नि के बीच सकुशल बाहर निकाल लिया। होली की झाळ (आग) में गेहूं की बालियां सेकी गई। सूरजपोल पर गांवशाही होली का प्रज्जवलन हुआ। यहां बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के लोग एकत्र हुए। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। सूरजपोल के अलावा पानी दरवाजा, सिन्धी कॉलोनी, �हाउसिंग बोर्ड, रेलवे स्टेशन, सरदार पटेल नगर, राजेन्द्र नगर, मणि नगर गोगाजी मन्दिर महावीर नगर, इन्द्रा कॉलोनी, मंडिया रोड व गांधी कॉलोनी में होलिका दहन उत्साहपूर्वक हुआ।
Tags
pali