एक आईना भारत
उमाड़ा में पीएचसी भवन की रखी नींव
कुचामन सिटी
। ग्राम उमाड़ा में सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन की नींव रखी। बीसीएमओ डॉ. सुनील धायल ने बताया कि वर्तमान में उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में ही संचालित हैं। समस्त ग्रामवासियों के द्वारा ठा. दयाल सिंह शेखावत व इनकी माता अंतर कंवर को भूमि दान करने के लिए प्रेरित करने पर स्वर्गीय ठा. अमर सिंह शेखावत, स्व. भैंरू सिंह शेखावत की स्मृति में एक बीघा जमीन दान की गई। जिसमें नवीन भवन की विधिविधान से नींव रखी गई। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. सुनील धायल, प्रधानाचार्य सागरमल खीचड़, श्योजीराम बुरड़क, चक सरपंच गीतादेवी, बुद्धसिंह शेखावत, कुंजबिहारी मिश्रा, गोकुलचंद शर्मा, मदनलाल शर्मा, रामचंद्र वर्मा, रामसिंह बगड़िया, पीताम्बर शर्मा, नेमीशंकर शर्मा, घनश्यामसिंह, मदनसिंह, रुघसिंह, भागचन्द बगड़िया, रुडाराम, मालूराम जांगिड़, गणेश ठेकेदार सहित समस्त ग्रामवासी एवं पीएचसी उमाड़ा एवं सेक्टर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Tags
Kuchaman