भैंस के आगे बीन बजाकर कांग्रेस सरकार की कुंभकरण की नींद खोलने को लेकर दिया ज्ञापन
जालोर भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी हल्लाबोल आंदोलन के तहत जालोर मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन से पूर्व कलेक्ट्रेड के बाहर भैस के आगे बिन बजाई जिससे कांग्रेस की कुंभकरण नींद खुल जाए व आमजन के हित मे कार्य करे ! कार्यक्रम के सह संयोजक एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं के खिलाफ जालोर में मल्केश्वर मठ मैदान में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि कांग्रेस सरकार जो वादे कर सत्ता में आयी थी उसमे से एक भी वादा पूरा नहीं किया है और इस सरकार से प्रदेश का सभी वर्ग परेशान हो चुका है ।प्रदेश में पिछली सरकार के विकास के कार्य और जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है ! जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा ने कहा कि प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दरों में बढोतरी से जनता के उपर भार अधिक बढा दिया है जिले में सडकों की हालत खराब है ! प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ बन्नेसिंह गोहिल ने कांग्रेस सरकार की सभी मोर्चों पर विफल सरकार है प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार निरंतर बढ रहे हैं एवं अपराधों के खिलाफ कार्यवाही नही हो रही जिसमे आमजन त्रस्त हो गया है । नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने कहा कि प्रदेश में सडकों की हालत खराब है कांग्रेस सरकार राज्य मार्गो पर टोल वसूल रही है जिससे आमजन पर भार बढा है। नगर परिषद सभापति गोविंद जी टांक ने कहा कि किसानों से झूठे वादे कर सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार से प्रत्येक किसान दुःखी है । महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में दलितों के साथ अन्याय कर रहीं हैं एवं प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार में स्वीकृत जवाई पुनर्भरण योजना अभी तक क्रियान्वित नहीं हुई है !उप सभापति अम्बालाल व्यास ने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आयी कांग्रेस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया जिससे प्रदेश की जनता स्वयं को ढगा महसूस कर रही है। वरिष्ठ नेता मंगलसिंह सिराणा ने कहा कि आज से पहले ऐसी निकृष्ट सरकार प्रदेश में नही आयी जिसने पूर्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता के साथ कुठाराघात करने का कार्य किया है। कार्यक्रम संयोजक परमवीरसिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ढगा जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन हल्ला बोल कार्यक्रम जिला सहसंयोजक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने कियाक्ष ! इस अवसर पर भीनमाल पूर्व प्रधान धूखा राम पुरोहित,जिला उपाध्यक्ष मेघराज चौधरी जिला मंत्री सुशीला सैन,नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर,नगर महामंत्री अरविंद गर्ग,रतन सुथार पहाडसिह राव बोरली मंडल उपाध्यक्ष मैथी देवी अशोक गुर्जर मंगलाराम सांखला पूर्व नगर अध्यक्ष ओटाराम सोलंकी विमला विश्नोई जिला परिषद सदस्य प्रवीण माली गोपाल चौधरी, महेन्द्र चौधरी,हरीश राणावत महेन्द्र मुणोत,युवा मोर्चा जिला मंत्री विजय व्यास,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुरेश चौधरी, पार्षद राजेन्द्र टाक हिराराम देवासी, महेश भट्ट,दिनेश बारोट, मदनराज,जोगेश सैन, जसपाल सिंह पंकज भारती सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jalore