पुलिस थानासरवाना द्वारा अवैध पदार्थ अफीम के कुल 293 जीवित ( हरे ) पौधे किये जब्त
जालौर श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक, सांचोर एवं वीरेन्द्रसिंह वृत्ताधिकारी वृत्त सांचोर के सुपरविजन में कार्यवाही हेतु ध्रुवप्रसाद निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सरवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 14.03 .2021 को जरीये खास मुखबिर ईनला मिली, कि "सरहद खामराई में देराजराम पुत्र हिम्मताराम जाति जाट (सारण) निवासी आरवा हाल खामराई पुलिस थाना सरवाना के काश्त किये हुये खेत में जीरे की फसल के अन्दर अवैध अफीम की खेती की हुई है, अवैध अफीम के पौधे जीवित अवस्था में खड़े है जिसमें अफीम पकने की कगार पर है।" मुखबिर की इत्तलानुसार ध्रुवप्रसाद निरीक्षक पुलिस मय गठित पुलिस टीम के देराजराम पुत्र हिम्मताराम जाति जाट (सारण) निवासी आरवा हाल खामराई के खामराई स्थित कब्जा काश्त सुदा खेत मे पहूँचे, तो अभियुक्त देराजराम पुलिस जाब्ता देख कर मौके से फरार हो गया। आरोपी के खेत में अवैध अफीम के जीवित पौधे डंठल सहित जिस पर गीले डोडा लगे हुये पाये गये। खेत में खड़े कुल 293 अवैध अफीम के जीवित (हरे) पौधे उखाड़ कर बरामद किये गये। मुलजिम देराजराम जाट द्वारा बिना सरकारी पट्टे परमिट के अवैध रूप से अपनी कब्जा काश्त सुदा खेत में अवैध अफीम की खेती करना जुर्म धारा 8/15, 18 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Tags
jalore