एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा शव को ढूंढ़ने के प्रयास जारी
जालोर जिला प्रशासन के निर्देशन में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के जवानों द्वारा चितलवाना थाना क्षेत्र के रणोदर ग्राम की सरहद वाली नहर मेंं डूबे व्यक्ति को बाहर निकालने के प्रयास ओर तेज कर दिये गये हैं। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.एल.गोयल ने सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचकर नहर में डूबे व्यक्ति को बाहर निकालने के प्रयास के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोयल ने बताया कि नहर के साइफन में युवक का शव होने की संभावना के कारण उसे बाहर निकालने में तकनीकी समस्या आ रही है परन्तु एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा इस संबंध में युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइफन से पम्प लगाकर त्वरित गति से पानी बाहर निकालने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है। साइफन में पानी की स्तर कम होने पर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया जायेगा। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर विनय भाटी ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयास से नहर में पानी की आवक को रोका गया है जिसके चलते पानी का स्तर कम हुआ है तथा आवक बंद होने से शव को खोजने के प्रयास में मदद मिली है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्दी ही शव को बाहर निकाले। एसडीआरएफ के कमाण्डर अमरसिंह ने बताया कि 8 मार्च की घटना के बाद हमारे द्वारा 9 मार्च से पूर्ण तैयारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को ढूंढ़ने का अनवरत प्रयास किये जा रहे है।एक किलोमीटर लम्बा साइफन जो लगभग 20 फुट गहरा है इस साइफन में शव होने की संभावना को देखते हुए साइफन के पानी को जल्दी ही बाहर निकालकर शव को खोजने की कार्यवाही की जा रही है।
Tags
jalore