*पाली से सैकड़ो व्याख्याता पहुंचे जयपुर धरने पर, 22 तक धरना स्थगित*





*पाली से सैकड़ो व्याख्याता पहुंचे जयपुर धरने पर, 22 तक धरना स्थगित*

पाली। प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से चल रहे आमरण अनशन पर आज पाली रेसला के सैकड़ो व्याख्याता बांगड़ स्कूल प्रधानाचार्य बसंत कुमार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रामलाल कुमावत के नेतृत्व में जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर सम्मिलित हुए। पाली संघर्ष समिति के संयोजक कल्याण सिंह टेवाली ने बताया कि  राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) द्वारा संख्यात्मक पदोन्नति अनुपात में परिवर्तन की मांग को मुख्यमंत्री द्वारा डेफर करने के विरोध में 1 मार्च से व्याख्याता धरने पर थे और 5 मार्च को करीब  25000 व्याख्याताओ ने विशाल रैली एवं विधानसभा घेराव किया था लेकिन सरकार द्वारा मांगे नही मानने से पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन चल रहा था। आज माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के निर्देशानुसार आज माननीय शिक्षामंत्री महोदय श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी, माननीय मुख्य सचिव श्री निरंजन जी आर्य, माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्री अखिल अरोड़ा जी से रेसला प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग व रेसा पी प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाटीदार, बसंत परिहार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इसके लिए 22 और 23 मार्च को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है जिसमें इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जाना है  और 31 मार्च से पूर्व इसका समाधान किया जाएगा 
इसलिए संघर्ष समिति, प्रांतीय कार्यकारिणी, उपस्थित जिलाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के द्वारा आमरण अनशन 22 मार्च तक स्थगित किया गया। रेसला ने निर्णय लिया है कि यदि आगामी में वार्ता में रेसला के हितों का ध्यान नही रखा गया तो पुनः अनशन प्रारंभ किया जाएगा। आज पाली से ब्लॉक अध्यक्ष पारसमल सुथार, प्रवीण कुमार वैष्णव, दिलीप कुमावत, अनुराग चतुर्वेदी, दिनेश त्रिवेदी, गजेंद्र सिंह नारलाई, मिश्रीलाल बंजारा, शिवराम, प्रदीप वर्मा, दलपत सिंह, भंवर सिंह, किशोर रावल, संतोष सिंह सहित कई व्याख्याता मौजूद थे।
और नया पुराने