श्री कर्मचारी संगठन जालौर का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ
एक आईना भारत
आहोर
श्री प्रजापति कर्मचारी संगठन जालौर का जिला स्तरीय सम्मेलन 7 मार्च 2021 रविवार को प्रजापति समाज छात्रावास पंचायत समिति के पास जालौर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में जिले के समस्त प्रजापति समाज के सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया ।
सम्मेलन में अतिथि के रुप में कानाराम प्रजापत जालौर सेवानिवृत्त कोषाधिकारी , डॉ ललित कुमार सहायक प्रोफेसर , महेश पटेल सहायक प्रबंधक रिको जालौर , अशोक कुमार प्रिंसिपल तवाव उपस्थित रहे ।
सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सम्मेलन में आने वाले सभी कर्मचारियों का पंजीयन किया गया । सम्मेलन में शिक्षा विकास , समाज उत्थान एवं संगठन की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ललित कुमार वर्मा ने अपने उद्धबोधन में समाज में शिक्षा की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में समाज द्वारा संचालित एक भी कोचिंग सेंटर नहीं है जहां बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन मिल सके इसलिए हमें मिल बैठकर ऐसे सेंटर बनाने पड़ेंगे जहां पर विद्यार्थी मार्गदर्शन हेतु समाज के अनुभवी शिक्षाविदों की मदद ले सकें । विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने समाज में प्रतिभाओं को सम्मानित करने तथा आर्थिक रूप से और सक्षम विद्यार्थियों को संबल प्रदान करने हेतु शिक्षा कोष की स्थापना करने का सुझाव दिया। सेवानिवृत्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने अपने उद्बोधन में बताया कि पद पर रहते हुए समाज के लिए लोगों का अधिकाधिक सहयोग करने की बात कही । महेश पटेल ने बताया कि जिले के समस्त कर्मचारियों की एक विवरणिका होनी चाहिए जिससे कार्य करने में आसानी हो सके । सम्मेलन में जिला स्तर कमेटी एवं ब्लॉक स्तर की कमेटी के संबंध में चर्चा करके उनका गठन किया गया । सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने बाबूलाल कुम्हार पूर्व प्राचार्य को जालौर जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया उपाध्यक्ष हरचंद लाल सहायक विकास अधिकारी , सचिव ब्रजेश प्रजापत आहोर, कोषाध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत जालौर, संगठन मंत्री दिलीप कुमार थूर और संरक्षक पूर्व कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत जालौर को मनोनीत किया । ठीक इसी प्रकार से जालौर जिले के पंचायत समिति ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की जिसमे जालौर से चंपालाल देवड़ा ,आहोर से समाराम प्रजापत , भीनमाल से विक्रम कुमार ,जसवंतपुरा से बाबूलाल प्रजापत, रानीवाड़ा से पारसमल प्रजाप, सांचौर से हुकमाराम प्रजापत, सायला से नरसाराम प्रजापत, बागोड़ा से अदराराम प्रजापत को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया । सभी ब्लॉक अध्यक्ष एक माह के अंदर अपनी अपनी पंचायत समिति ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन करेंगे । सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया । संगठन द्वारा एक शिक्षा कोष बनाया गया जो जिले में समाज की उन प्रतिभाओं को तराशने का काम करेगा जो वास्तविकता में किसी प्रदर्शन या शिक्षा में दक्षता रखता हो लेकिन आर्थिक कारणों से वह उस तक पहुंचने में असमर्थ है उन्ही प्रतिभाओं को संरक्षण एवं सहायता देकर समाज में नई चेतना का प्रचार करने का संकल्प किया गया । मंच का संचालन नरपत लाल आर्य ने किया । इस अवसर पर गलबाराम आर्य , फूलाराम सियोटा , महेंद्र राठौड़, ललित देवड़ा , श्रवण कुमार , भरत प्रजापत , ईश्वर लाल सियोटा , दिनेश पोनेचा , मूलाराम देवड़ा , ललित पोनेचा लादूराम मेवाड़ा , कन्हैयालाल मेवाड़ा सहित कई जन उपस्थित रहे ।।
Tags
ahore