भामाशाह ने स्कुल में नव निर्मित प्याऊ बनाके की भेंट

भामाशाह ने स्कुल में नव निर्मित प्याऊ बनाके की भेंट
एक आईना भारत।आहोर
आहोर उपखंड के उम्मेदपुर ग्राम पंचायत में स्थित राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय उम्मेदपुर में भामाशाह श्रीमती सावित्री दवे एंव समस्त दवे परिवार गुड़ा बालोतान द्वारा स्व.गणपतलाल गंगाराम दवे की पुण्य स्मृति पर बच्चो को पीने के पानी के लिए प्याऊ बनाके उम्मेदपुर स्कुल में भेंट की।इस दौरान प्रधानाचार्य प्रतापाराम गर्ग ने बताया की कोरोना काल में विधालय में पानी की समस्या को देखते हुए स्थानिय विधालय कि अध्यापिका श्रीमती देवी दवे कि प्रेरणा से दवे परिवार गुड़ाबालोतान द्वारा एक लाख से ज्यादा लागत से प्याऊ बनाके विधालय परिवार को नवनिर्मित प्याऊ भेंट की।नवनिर्मित प्याऊ का लोकार्पण श्रीमती देवी दवे अध्यापिका के हाथो से रिबन काट कर विधालय परिवार को भेंट की।इस अवसर पर पुर्व संरपच ओटरमल परमार,पुर्व पंचायत समिति सदस्य लसीराम सुथार ,पंचायतसमिति सदस्य प्रतिनिधी विक्रमसिह पचानवा, सहित विधालय परिवार स्टाफ मौजुद रहे।
और नया पुराने